Sunday 12 October, 2008

एसएसपी विजिलेंस का बेटा हीरे लुटेने के आरोप में गरफ्तार

जालंधर। पंजाब विजिलेंस के एसएसपी के बेटे को पूलिस ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा के हीरे की लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसने लूट की वारदात को बड़े ही शातिराना अंदाज से अंजाम दिया। आरोपी युवक का नाम मोहित शर्मा है। पुलिस मोहित शर्मा के कब्जे से लूटे गए 1 करोड़ 75 लाख रुपए के हीरे बरामद कर लिए है। पुलिस ने मोहिस के साथ उसके सुरक्षा गार्ड को भी गिरफ्तार कर लिया।
तीन दिन पहले मुंबई की एक हीरा कंपनी के सेल्समैन से डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा के हीरे लूट लिए गए थे। किसने इस लूट को अंजाम दिया यह जानने के लिए तीन दिन तक पुलिस परेशान रही और जब पुलिस ने लुटेरे की पहचान की तो सामने आया एसएसपी के बेटे मोहित शर्मा का चेहरा। मोहित पटियाला के एसएसपी विजिलेंस शिव कुमार शर्मा का बेटा है। उसकी लुधियाना में ज्वेलरी की दुकान है। मोहित ने मुंबई की हीरा एक्सपोर्ट कंपनी महेंद्र ब्रदर्स से हीरे के सैंपल मंगाए थे। कंपनी का सेल्समैन भावेश मोहित के पास लुधियाना आया। हीरे देखने के बाद मोहित ने कहा कि उसे माल पसंद नहीं है। सेल्समैन भावेश वापस जाने लगा। उसे अमृतसर जाना था। मोहित ने अपनी पहचान की टैक्सी भाड़े पर तय करवा दी। जब गाड़ी जालंधर पहुंची तो चार हथियारबंद लोगों ने भावेश की टैक्सी रुकवाकर उससे हीरे लूट लिए। वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं एसएसपी का बेटा खुद मोहित शर्मा था। इस पूरी साजिश में टैक्सी का ड्राइवर भी शामिल था। हैरानी की बात ये है कि इस पूरी साजिश में पंजाब पुलिस का एक जवान भी शामिल है। वो जवान मोहित शर्मा की सुरक्षा के लिए गनमैन के तौर पर काम करता था। पुलिस ने मोहित और उसके गनमैन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूट का माल भी बरामद हुआ है।

0 comments:


Blogspot Templates by Isnaini Dot Com and Wedding Bands. Powered by Blogger