Sunday 12 October, 2008

युवक को सरेआम जलाया

दिल्ली। राजधानी में शनिवार की देर रात हरिनगर इलाके में एक दुकानदार को कुछ लोगों ने आग लगा दी। झगड़ा मोबाइल फोन के रीचार्ज कुपन को लेकर हुआ। घायल का नाम सुनील आनंद है, जो किसी तरह खुद ही बच कर अस्पताल पहूंचा।
जानकारी के अनुसार सुनील आनंद का एक ग्राहक से किसी बात पर कहासुनी हो गई। फिर क्या था रात के करीब 9 बजे गोल्डी नाम का शख्स दो लोगों के साथ सुनील की दुकान पर पहुंचा और उसको धमकी देने लगा। झगड़े की सूचना मिलने पर बीट कांस्टेबल मौके पर पहूंच गया और दोनों की सुलह करवा दी। लेकिन एक घंटे बाद गोल्डी दुबारा अपने 3-4 दोस्तों के साथ वहां आ धमका और केरोसिन तेल छिड़क कर सुनील को आग लगा दी। हादसे के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन सभी तमाशबीन बने रहे। किसी ने सुनील को नहीं बचाया। घटना के बाद तीनों आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। आग लगने के बाद सुनील खुद ही भागते हुए दीनदयाल अस्पताल पहुंचा। वहां से उसे राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। सुनील खतरे से बाहर है लेकिन वो करीब 30 फीसदी तक जल चुका है।

0 comments:


Blogspot Templates by Isnaini Dot Com and Wedding Bands. Powered by Blogger