Wednesday 22 October, 2008

साईबर क्राईम के मामले में 5 गिरफ्तार, साढ़े 12 लाख रुपए बरामद

नोएडा। जिला पुलिस ने नेट बैंकिंग के जरिए पौने दो करोड़ रुपए की हेरे फेरी करने के आरोप में मुम्बई और गोवा के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 12 लाख 47 हजार रुपए बरामद किए है। इस मामले में अभी आधा दर्जन से अधिक लोगों की भूमि प्रकाश में आई है, जिनकी तलाश पुलिस अभी कर रही है। गिरफ्तार किए लोगों के नाम सैवियो डैरोचलोबो, मितुल त्रिवेदी, भरत भाई पेटेल, उदय कपाडिया व योगी अंजनी भंडारी हैं। घटना साईबर क्राईम से जुड़े होने के बावजुद पुलिस ने इस मामले को साधारण धोखाधड़ी की धाराओं में दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक पीपीएस इंटरनेशनल के मालिक पवन कुमार अग्रवाल ने 11 अक्टुबर को थाना सेक्टर 20 में तहरीर देकर 1 करोड़ 66 लाख 52 हजार 500 रुपए नेट बैंकिंग के जरिए निकाले जाने की सूचना दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।एसएसपी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि सैवियो डैरोचलोबी इस मामले का मास्टर माइंड है। इसकी पंजिम एशियाटिक स्टेट डेवलपमेंट नाम की फर्म है। सैवियो डैरोचलोबी ने दिनांक 1 व 6 अक्टुबर को पवन कुमार के खाते से 81 व 80 लाख रुपए मुम्बई के आईसीआईसीआई बैंक की कॉधीवली शाखा में ट्रांसफर किए थे। यह रकम सैवियो डैरोचलोबी ने मितुल त्रिवेदी व योगी अंजनी को दिए। इसी रकम में से 20 लाख 1 हजार रुपए एन वैंक्टेस के खाते में ट्रांसफर किए गए। इसके अलावा 20 लाख रुपए मुम्बई की एवन लॉजिस्टिक प्राईवेट लिमिटेड के खाते में ट्रॉसफर किए गए। पुलिस ने दोनों के खातों के लेनदेन पर रोक लगा दी है। पुलिस अभी 45 लाख रुपए के मामले में छानबिन कर रही है। इसके लिए एसएसपी ने एक टीम मुम्बई रवाना की है।

0 comments:


Blogspot Templates by Isnaini Dot Com and Wedding Bands. Powered by Blogger