Thursday 30 October, 2008

असम में सीरियल ब्लास्ट, 40 की मौत की आशंका

गुवाहाटी। असम की राजधानी गुवाहाटी समेत चार जिले गुरुवार की सुबह सीरियल ब्लास्ट के दहल गए। इन धमाकों में 40 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को निजी और सरकारी अस्पतालों भर्ती करवाया गया है। जहां 50 घायलों की हालत नाजुक बनी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक अभी 11 ब्लास्ट होने की पुष्टि हो चुकी है। ब्लास्ट की वजह से टेलीफोन सेवा जाम हो गई है। कई जगह धमाके के बाद आसपास के इलाके में आग लग गई है। गुवाहाटी में जिन स्थानों पर ब्लास्ट हुए वे भीड़भाड़ वाले इलाके है। धमाकों में कई गाड़ियां भी जल कर राख हो गई हैं। धमाकों से नाराज लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। असम के मुख्यमंत्री ने गुवाहाटी में आपातकालीन बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि उल्फा की 28 बटालियन ब्रैवो कंपनी इस हमले के पीछे हो सकती है। मालूम हो कि उल्फा की दो कंपनियां अल्फा और चार्ली पहले ही असम सरकार के साथ समझौता कर चुकी हैं।
धमाके में हूजी और उल्फा का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन जिस तीव्रता के ये ब्लास्ट हुए हैं उसे देखते हुए इसमें अन्य आतंकी संगठनों का भी हाथ हो सकता है।
इसमें कोकराझार और गुवाहाटी में 3-3 ब्लास्ट हुए हैं। ब्लास्ट से कोकराझार में 2 लोगों की मौत हो गई है। बापरेटा इलाके में 2 धमाके हुए हैं। ब्लास्ट में कम से कम 40 लोगों की मरने की खबर है जबकि कम से कम 50 लोग जख्मी हुए हैं। असम के हाईकोर्ट, फैन्सी बाजार, पान बाजार, गणेश गुडी में ये धमाके हुए है। सभी धमाके असम के व्यस्त इलाके में किए गए हैं। धमाके में एक एसीपी जख्मी भी हुए हैं। पुलिस ने पुलिस इलाके की घेराबंदी कर ली है। ब्लास्ट की वजह से टेलिफोन सेवा जाम हो गए हैं। हाईकोर्ट, फैन्सी बाजार में सबसे बड़े धमाके हुए हैं। पूरे इलाके में आग लग गई हैं।
असम पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, यह उल्फा का एक नया ग्रुप है जिसे बांग्लादेश में बांग्लादेश मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस धमाके को असम में सक्रिय उल्फा के किसी भी मौजूदा संगठन ने अंजाम नहीं दिया है।
असम पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, यह उल्फा का एक नया ग्रुप है जिसे बांग्लादेश में बांग्लादेश मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस धमाके को असम में सक्रिय उल्फा के किसी भी मौजूदा संगठन ने अंजाम नहीं दिया है।
इस साल हुए कितने धमाके
27 सितंबर 2008 दिल्ली के महरौली इलाके में धमाका, 1 मरा 23 घायल
13 सितंबर 2008 दिल्ली में सीरियल धमाके, 24 मरे, 100 घायल
26 जुलाई 2008 अहमदाबाद में सीरियल धमाके, 30 मरे, 100 घायल
25 जुलाई 2008 बैंगलोर में 9 धमाके, 2 मरे, 12 घायल
13 मई 2008 जयपुर में 8 धमाके, 65 मरे, 150 घायल

Friday 24 October, 2008

फीस नहीं चुकाने पर मरीज 13 महिने से अस्पताल में कैद

लखनऊ। भले ही प्रदेश की मायावती सरकार के मंत्री बेहतर चिकित्सा और सुविधा देने की बात करते हों, लेकिन सच्चाई कुछ और ही बंया कर रही है। राजधानी के पीजीआई अस्पताल ने महज दो लाख रूपए का बिल अदा न होने पर मरीज को 13 महिनों से बंधक बना रखा है। दरअसल सलमा नाम की लड़की को यहां इलाज कराने के लिए और भर्ती कराया गया था।
जानकारी के मुताबिक सलमा को तेरह महीने पहले बेहोशी की हालत में लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था। उसके दोनों हार्ट वाल्व खराब थे। वाल्व बदले भी गए लेकिन तेरह महीने बीत जाने के बाद भी सलमा को अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया वजह उसके परिवार वाले इलाज के दो लाख रुपए नहीं पा रहे थे। सलमा की जान तो बच गई मगर उसे अफसोस है कि वो इतने दिनों से अपने घर नहीं जा सकी।
पीड़ित सलमा का कहना है कि पीजीआई में उसे किसी प्रकार दिक्कत नहीं थी लेकिन घर नहीं जाने दिया जा रहा था। हद तो तब हो गई जब सलमा की दादी एक्सपायर कर गईं लेकिन फिर भी घर नहीं जाने दिया गया। सलमा के मुताबिक घर जाने के लिए सबसे गुहार लगाई गई लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
सलमा को जिस शख्स ने पीजीआई में भर्ती कराया वो किसी मामले में जेल चला गया। सलमा को अस्पताल में हर सुविधा दी जाती रही थी। इस मामले में अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मरीज को बगैर फीस चुकाए डिस्चार्ज करने से डॉक्टरों के ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती थी।

Wednesday 22 October, 2008

साईबर क्राईम के मामले में 5 गिरफ्तार, साढ़े 12 लाख रुपए बरामद

नोएडा। जिला पुलिस ने नेट बैंकिंग के जरिए पौने दो करोड़ रुपए की हेरे फेरी करने के आरोप में मुम्बई और गोवा के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 12 लाख 47 हजार रुपए बरामद किए है। इस मामले में अभी आधा दर्जन से अधिक लोगों की भूमि प्रकाश में आई है, जिनकी तलाश पुलिस अभी कर रही है। गिरफ्तार किए लोगों के नाम सैवियो डैरोचलोबो, मितुल त्रिवेदी, भरत भाई पेटेल, उदय कपाडिया व योगी अंजनी भंडारी हैं। घटना साईबर क्राईम से जुड़े होने के बावजुद पुलिस ने इस मामले को साधारण धोखाधड़ी की धाराओं में दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक पीपीएस इंटरनेशनल के मालिक पवन कुमार अग्रवाल ने 11 अक्टुबर को थाना सेक्टर 20 में तहरीर देकर 1 करोड़ 66 लाख 52 हजार 500 रुपए नेट बैंकिंग के जरिए निकाले जाने की सूचना दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।एसएसपी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि सैवियो डैरोचलोबी इस मामले का मास्टर माइंड है। इसकी पंजिम एशियाटिक स्टेट डेवलपमेंट नाम की फर्म है। सैवियो डैरोचलोबी ने दिनांक 1 व 6 अक्टुबर को पवन कुमार के खाते से 81 व 80 लाख रुपए मुम्बई के आईसीआईसीआई बैंक की कॉधीवली शाखा में ट्रांसफर किए थे। यह रकम सैवियो डैरोचलोबी ने मितुल त्रिवेदी व योगी अंजनी को दिए। इसी रकम में से 20 लाख 1 हजार रुपए एन वैंक्टेस के खाते में ट्रांसफर किए गए। इसके अलावा 20 लाख रुपए मुम्बई की एवन लॉजिस्टिक प्राईवेट लिमिटेड के खाते में ट्रॉसफर किए गए। पुलिस ने दोनों के खातों के लेनदेन पर रोक लगा दी है। पुलिस अभी 45 लाख रुपए के मामले में छानबिन कर रही है। इसके लिए एसएसपी ने एक टीम मुम्बई रवाना की है।

Tuesday 14 October, 2008

चुनाव आयोग ने किया पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों में मंगलवार से चुनावी हलचल शुरू हो गई। चुनाव आयोग ने मिजोरम, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। चुनाव नए परिसीमन के आधार पर होगा। नए परिसीमन के मुतबिक मिजोरम की 40, दिल्ली की 70, राजस्थान की 200, मध्यप्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी ने आज प्रेसवार्ता के जरिए इसकी घोषणा की। जम्मू कश्मीर में चुनाव कराए जाने को लेकर आयोग ने फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है।
दिल्ली
अधिसूचना 4 नवंबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 11 नवंबर तथा नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 14 नवंबर है। वोटिंग 29 नवंबर तथा वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
मध्य प्रदेश
अधिसूचना 31 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 7 नवंबर तथा नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 नवंबर है। वोटिंग 25 नवंबर तथा वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
राजस्थान
अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर तथा नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 नवंबर है। वोटिंग 4 दिसंबर तथा वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
छत्तीसगढ़
पहले दौर के चुनाव में अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर तथा नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। वोटिंग 14 नवंबर तथा वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
दूसरे दौर के चुनाव में अधिसूचना 27 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 3 नवंबर तथा नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है। वोटिंग 20 नवंबर तथा वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 39 सीटों पर तथा दूसरे चरण में 51 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
मिजोरम
अधिसूचना 4 नवंबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 11 नवंबर तथा नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 14 नवंबर है। वोटिंग 29 नवंबर तथा वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
दिल्ली में जहां कांग्रेस की सरकार है, वहीं तीन बड़े राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी का शासन है। जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू है।
राजस्थान विधानसभा में बीजेपी के पास 120 सीटें हैं, बीएसपी के पास 2, कांग्रेस के पास 56 और अन्य के पास 7 सीटें हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के पास 173 सीटें हैं, जबकि बीएसपी के पास 2, कांग्रेस के पास 38 और एसपी के पास 7 सीटें हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बीजेपी के पास 50, कांग्रेस के पास 37 और अन्य के पास तीन सीटें हैं। जम्मू कश्मीर में 2003 में हुए चुनाव में कांग्रेस को 22, पीडीपी को 18, नेशनल कांफ्रेंस को 24,पैंथर्स पार्टी को 4, सीपीआई एम को 2 और बीजेपी को 1 सीट मिली थी जबकि 16 स्थानों पर निर्दलीय विजयी रहे थे।
जम्मू कश्मीर में चुनावी माहौल पूरी तरह से गरमा चुका था। हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त की अगुवाई में चुनाव आयोग की टीम ने 2 दिन के लिए राज्य का दौरा करके जरूरी चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था। इसी के बाद तय हो गया था कि राज्य में चुनाव किसी भी वक्त घोषित किए जा सकते हैं।
हालांकि राज्य में चुनाव के सवाल पर सियासी पार्टियां एक राय नहीं थीं। जहां बीजेपी और लेफ्ट तत्काल चुनाव चाहते थे, पीडीपी इस वक्त चुनाव के सख्त खिलाफ थी। कांग्रेस ने ये फैसला चुनाव आयोग के विवेक पर छोड़ दिया था। मगर आयोग चुनाव की तैयारियों खासकर कानून व्यवस्था को लेकर फिलहाल शायद आश्वस्त नहीं है।
5 विधानसभाओं में होने वाले चुनावों की तारीख इस प्रकार है
राज्य चुनावी तारीख

दिल्ली 29 नवंबर को

मिजोरम 29 नवंबर को
राजस्थान 04 दिसबंर को
मध्य प्रदेश 25 नवंबर को
छत्तीछगढ़ 14 और 20 नवंबर (दो चरणों में)

Monday 13 October, 2008

रेल कोच कारखान प्रकरणः माया के जमीन वापसी के आदेश पर हाईकोर्ट

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने रायबरेली में प्रस्तावित रेल कोच कारखाने के मामले मे सोमवार को यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। 2200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाल यह कारखान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में आता है, जिसका शिलान्यास मंगलवार को सोनिया गांधी के द्वारा किया जाना था।
न्यायमूर्ति प्रदीपकांत और न्यायमूर्ति वेदपाल की खंडपीठ ने यह अंतरिम आदेश दो याचिकाओ की सुनवाई के बाद पारित किए। भारत सरकार एवं अन्य की ओर से अवनेंद्र तथा रायबरेली के अहर गांव के किसानों की और से दिनेश चंद्र मिश्रा द्वारा दाखिल याचिकाओं पर यह अद्बतरिम आदेश पारित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को एक सप्ताह में बयान हल्फी दायर करने के निर्देश दिए गए हैं।
अदालत ने अपने आदेश में संबंधित जमीनों पर किसी प्रकार के निर्माण अथवा उसके आवंटन पर अगले आदेशों तक रोक लगाई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थानीय किसानो के विरोध की बात कर रेल कोच कारखाने के लिए रेल विभाग को दिए गए 189.25 हेक्टेयर जमीन कल ही वापस ले लेने की वजह से यह मामला अदालत पहुंचा।सोनिया गांधी अपने इस ड्रीम प्रोजेक्चट की आधारशिला रखने के लिए रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ मंगलवार को रायबरेली जा रही हैं। शिलावन्यास के बाद आयोजित होने वाले समारोह के संबंध में अदालत ने कोई दिशा निर्देश नहीं दिए। इस परियोजना से जुड़े सिफ्र कानूनी पहलुओं का ही अदालत ने सज्ञान लिया।

Sunday 12 October, 2008

एसएसपी विजिलेंस का बेटा हीरे लुटेने के आरोप में गरफ्तार

जालंधर। पंजाब विजिलेंस के एसएसपी के बेटे को पूलिस ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा के हीरे की लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसने लूट की वारदात को बड़े ही शातिराना अंदाज से अंजाम दिया। आरोपी युवक का नाम मोहित शर्मा है। पुलिस मोहित शर्मा के कब्जे से लूटे गए 1 करोड़ 75 लाख रुपए के हीरे बरामद कर लिए है। पुलिस ने मोहिस के साथ उसके सुरक्षा गार्ड को भी गिरफ्तार कर लिया।
तीन दिन पहले मुंबई की एक हीरा कंपनी के सेल्समैन से डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा के हीरे लूट लिए गए थे। किसने इस लूट को अंजाम दिया यह जानने के लिए तीन दिन तक पुलिस परेशान रही और जब पुलिस ने लुटेरे की पहचान की तो सामने आया एसएसपी के बेटे मोहित शर्मा का चेहरा। मोहित पटियाला के एसएसपी विजिलेंस शिव कुमार शर्मा का बेटा है। उसकी लुधियाना में ज्वेलरी की दुकान है। मोहित ने मुंबई की हीरा एक्सपोर्ट कंपनी महेंद्र ब्रदर्स से हीरे के सैंपल मंगाए थे। कंपनी का सेल्समैन भावेश मोहित के पास लुधियाना आया। हीरे देखने के बाद मोहित ने कहा कि उसे माल पसंद नहीं है। सेल्समैन भावेश वापस जाने लगा। उसे अमृतसर जाना था। मोहित ने अपनी पहचान की टैक्सी भाड़े पर तय करवा दी। जब गाड़ी जालंधर पहुंची तो चार हथियारबंद लोगों ने भावेश की टैक्सी रुकवाकर उससे हीरे लूट लिए। वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं एसएसपी का बेटा खुद मोहित शर्मा था। इस पूरी साजिश में टैक्सी का ड्राइवर भी शामिल था। हैरानी की बात ये है कि इस पूरी साजिश में पंजाब पुलिस का एक जवान भी शामिल है। वो जवान मोहित शर्मा की सुरक्षा के लिए गनमैन के तौर पर काम करता था। पुलिस ने मोहित और उसके गनमैन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूट का माल भी बरामद हुआ है।

युवक को सरेआम जलाया

दिल्ली। राजधानी में शनिवार की देर रात हरिनगर इलाके में एक दुकानदार को कुछ लोगों ने आग लगा दी। झगड़ा मोबाइल फोन के रीचार्ज कुपन को लेकर हुआ। घायल का नाम सुनील आनंद है, जो किसी तरह खुद ही बच कर अस्पताल पहूंचा।
जानकारी के अनुसार सुनील आनंद का एक ग्राहक से किसी बात पर कहासुनी हो गई। फिर क्या था रात के करीब 9 बजे गोल्डी नाम का शख्स दो लोगों के साथ सुनील की दुकान पर पहुंचा और उसको धमकी देने लगा। झगड़े की सूचना मिलने पर बीट कांस्टेबल मौके पर पहूंच गया और दोनों की सुलह करवा दी। लेकिन एक घंटे बाद गोल्डी दुबारा अपने 3-4 दोस्तों के साथ वहां आ धमका और केरोसिन तेल छिड़क कर सुनील को आग लगा दी। हादसे के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन सभी तमाशबीन बने रहे। किसी ने सुनील को नहीं बचाया। घटना के बाद तीनों आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। आग लगने के बाद सुनील खुद ही भागते हुए दीनदयाल अस्पताल पहुंचा। वहां से उसे राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। सुनील खतरे से बाहर है लेकिन वो करीब 30 फीसदी तक जल चुका है।

सगाई के तीसरे दिन असिस्टेंट मैनेजर ने की आत्महत्या

गुड़गांव। साइबर सिटी गुड़गांव के पॉश सेक्टर 56 में शनिवार रात एक युवक ने खुदकुशी कर ली। चश्मदीदों के मुताबिक 32 साल का देवदत्त शर्मा हेवो अपार्टमेन्ट की नौवीं मंजिल से कूद गया।
वह कोर्नेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में एसिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम करता था। मुल रूप से शिमला का रहने वाला देवदत्त कुछ ही महीनें पहले गुड़गांव आया था। दो दिन पहले ही देवदत्त की सगाई हुई थी। देवदत्त गुड़गांव में अपने एक दोस्त के फ्लैट में रह रहा था।
बताया जाता है की देवदत्त ने खुदकुशी करने से कुछ देर पहले अपनी मंगेतर से बात की थी। हालांकि पुलिस को देवदत्त के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
देवदत्त के दोस्तों और आसपास के लोगों के मुताबिक मौत से पहले वो किसी भी तरह से परेशान नहीं दिखाई दिया।
ऐसे में क्या वजह थी कि देवदत्त ने अचानक खुदकुशी कर ली। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है लेकिन देवदत्त की आत्महत्या की पहेली सुलझाना अभी बाकी है

Monday 6 October, 2008

निगम सुपरवाइजर के घर चोरी, सोलह लाख का सामान गायब

गाजियाबाद। शहर के थाना सिहानी गेट ईलाके के मोरटा गांव में बीती रात चोरों ने जमकर कहर बरपाया। चोरों ने एक साथ तीन घरों से धावा बोल कर करीब 25 लाख रुपये का मुल्य के सामान पर हाथ साफ कर लिया। इन घरों में नगर निगम के सुपरवाइज का घर भी शामिल है। पीडि़तों ने इस बात की सूचना आज सुबह सिहानी गेट पुलिस को दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम में सुपरवाइजर के पद पर तैनात राज कुमार त्यागी के घर में चोर घुस गए और उन्होंने यहां से दो लाख रुपये नकद तथा 14 लाख के गहने चोरी कर लिए। उनके घर में इतना सामान इसलिए रखा था क्योंकि उनके बेटे का नामकरण आज होना था। कुछ मेहमान भी आए हुए थे। चोरों ने सभी के सामान पर हाथ साफ कर लिया। हैरत की बात यह है कि पूरा परिवार सोता रहा और चोर अपने मनसूबे को अंजाम देते रहे। यही नहीं चोरों ने राजकुमार त्यागी के पड़ोसी रामभूल त्यागी के घर में घुसकर यहां से करीब पांच लाख रुपये के जेवरात तथा हजारों रुपये नकद चोरी कर लिए। रामभूल के पड़ोसी के यहां चोरों ने अलमारियों के ताले तोड़ दिए मगर अलमारी में कुछ न रखा होने के कारण उन्हें यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा। आज सुबह ग्रामीणों ने खेतों से खाली संदूक बरामद किए हैं जो बीती रात चोर राजकुमार त्यागी के यहां से चोरी कर ले गए थे।
पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस वारदात के पीछे राजकुमार के किसी रिश्तेदार का हाथ तो नहीं है।

सत्तर हजार के नकली नोट बरामद

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस एवं आतंक विरोधी दस्ता (एटीएस) ने संयुक्त आपरेशन ने दो लोगों को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 500-500 के 140 नकली नोट बरामद किए हैं। पकड़े गए युवकों से गहनता से पूछताछ की जा रही है जिसमें एटीएस के अधिकारी एवं लोकल इंटेलिजेंस एलआईयू तथा बैंकों के लोग भी शामिल हैं।
एसएसपी आर.के. चतुर्वेदी के मुताबिक एटीएस को बीती रात सूचना मिली कि कुछ लोग नकली नोटों की खेप लेकर नोएडा आए हैं। इसी बीच एटीएस एवं पुलिस ने संयुक्त आपरेशन के दौरान बिहार निवासी बबलू उर्फ मिथिलेश पुत्र रामेश्वर और मुकेश पुत्र चंद्रप्रकाश को लेबर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक बैग बरामद किया। जिसमें 70 हजार के नकली नोट मिले हैं।

Saturday 4 October, 2008

जैक पर ढाई मंजिला आलिशान कोठी जमीन से 11 फीट ऊपर

गुड़गांव। अभी तक आपने पंचर होने या फिर गढ्ढे में फंसी गाड़ी को ही जैक पर देखा होगा। लेकिन अब मकान भी जैक के सहारे गढ्ढे से बाहर निकलने लगे हैं। वो भी थोड़ा बहुत नहीं पूरे 11.5 फीट ऊपर। इंजीनियरिंग का ये अनोखा चमत्कार हुआ गुड़गांव में। दरअसल दिल्ली से सटे गुड़गांव में 500 गज में बनी ढाई मंजिला आलिशान कोठी 275 जैक के सहारे हवा में है। इस घर के हवा में होने के पीछे एक वजह है कि मकान लगभग 10 साल पुराना है, जिस कारण मकान सड़क से काफी नीचे हो गया।
ऐसे में आस पास का पानी इस घर के अन्दर भर जाया करता था। घर के तलब बनने से परेशान घर के मालिक ने इसे ऊपर उठावाने की योजना बनाई। घर को ऊपर उठाने के लिए जैक की तकनीक का इस्तेमाल किया गया। इस तकनीक से ढाई मंजिला घर को सुरक्षित तरीके से सवा 11 फीट ऊपर उठाया गया है।
घर को जड़ से सवा ग्यारह फीट लिफ्ट कराने के लिए लगभग 275 जैक का इस्तेमाल किया गया। इस पूरी प्रक्रिया में 35 लोगों की लगभग 40 दिन की मेहनत लगी है। घर को लिफ्ट कराने वालों की मानें तो ये अपने आप में देश का पहला और एक अनूठा तरीका है।
इतना ही नहीं जिस खूबसूरती से इस घर को ऊपर उठाया गया है उस के चलते पूरे घर के किसी भी हिस्से में कोई दरार तक नही आई है। ऐसे में ये घर इस तकनीक के बाद भी उतना ही सुरक्षित है जितना पहले था
इमारत को जैक तकनीक से ऊपर उठाने वाले राजेश चौहान देश के एक मात्र व्यक्ति है। इस तकनीक को इन्होने बाकायद पेटेंट कराया हुआ है। राजेश चौहान की ये तकनीक लिम्का बुक आफ रिकोर्ड में भी दर्ज है

अमेरिका को सामरिक साझीदारी की उम्मीद

संवाददाता
नई दिल्लीः आने वाले सालों में भारत दुनिया को नेतृत्व प्रदान करेगा और ऐसे देश के साथ अमेरिका सामरिक साझेदारी का रिश्ता स्थापित करने की उम्मीद कर रहा है। शनिवार को भारत-अमेरिका परमाणु सहयोग समझौते पर दस्तखत के लिए भारत आने के पहले अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने अमेरिकी कांग्रेस से परमाणु समझौता पारित होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस समझौते से भारत और अमेरिका और निकट आएंगे।राइस ने कहा कि यदि अमेरिकी कांग्रेस के दोनों दलों के सदस्यों ने पिछले तीन सालों के दौरान समर्थन नहीं दिया होता, तो यह मुमकिन नहीं होता। अमेरिका-भारत 123 द्विपक्षीय अग्रीमंट भारत और अमेरिका के बीच बदले हुए रिश्तों को दर्शाता है और विश्व रंगमंच पर एक उभरते भारत के महत्व को पहचाना गया है। इस समझौते से विश्व के सबसे बड़े जनतंत्र के साथ हमारी साझेदारी और मजबूत होगी और इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए भी रोजगार और नई आर्थिक संभावनाओं के अवसर खुलेंगे। भारत की एक अरब से अधिक आबादी की बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। इस तरह पैदा बिजली पर्यावरण के अनुकूल होगी इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
अमेरिकी विदेश मंत्री राइस ने कहा कि अमेरिका-भारत 123 अग्रीमंट को मंजूरी से हमारे विश्वव्यापी परमाणु अप्रसार प्रयासों को भी मदद मिलेगी। इस समझौते से दोनों देश अंतरराष्ट्रीय परमाणु व्यवस्थाओं से लाभ तो उठाएंगे ही, अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को भी साझा वहन करेंगे।

Friday 3 October, 2008

नीतीश कटारा केस मुख्य गवाह अजय कटारा गिरफ्तार

समाचार. गाजियाबाद
नतीश कटारा मामले का मुख्य गवाह अजय कटारा को आज जनपद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अजय पर धमेंद्र यादव नामक व्यक्ति के अपहरण का आरोप है। हलांकि अजय कटारा इस मामले को बहूबली सांसद डीपी यादव से जोड़ते हुए साजिश करार दे रहा है।
पुलिस ने यह कार्रवाई धमेंद्र की पत्नी अंजुला यादव की तहरीर के आधार पर की है। अंजुला यादव ने अजय कटारा पर आरोप लगाया है कि वो देर रात उनके घर में जबरदस्ती घुसे और बदतमीजी की। यही नहीं उनके पति धर्मेंद्र यादव को जबरदस्ती कार में बैठाकर ले जाने की कोशिश भी की।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजय कटारा को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि अजय कटारा ने किडनैपिंग की कोशिश क्यों की। क्या इसके पीछे पुरानी दुश्मनी है या कुछ और। पुलिस अभी तक कुछ भी खुल कर नहीं कह रही है।
दूसरी ओर अजय कटारा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए इसे डी पी यादव की साजिश करार दिया है। उनका आरोप है कि डीपी यादव ने उनके ऊपर जानलेवा हमला करवाया है, जिसमें वे बालबाव बचे।
गौरतलब है कि नीतिश कटारा हत्याकांड में डी पी यादव के दो बेटों विशाल और विकास यादव को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है।
इस मामले के मुख्य गवाह अजय कटारा का कहना है कि डी पी यादव उनके ऊपर मुकदमे में पीछे हटने का दबाव बना रहे थे।
उधर नीतिश कटारा की मां नीलम कटारा का कहना है कि अजय कटारा एक ऐसा गवाह है जो छह साल तक दबाव पड़ने के बावजूद नहीं झूका। ऐसे में हो सकता है कि उसे फंसाया गया हो।

Wednesday 1 October, 2008

सौरव गांगुली भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में शामिल

मुंबई। बीसीसीआई ने ९ अक्टूबर से शुरु हो रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सौरव गांगुली को शामिल करने पर मुहर लगा दी है। श्रीकांत की अध्यक्षता वाली नई चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया, जिसमें गांगुली का नाम भी शामिल है।
चयनकर्ताओं ने गांगुली के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खेलने का मौका दिया है, साथ ही बद्रीनाथ को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ गागुंली ने वीआरएस भी स्वीकार कर लिया है।
श्रीलंका में फ्लॉप रहे गांगुली ने पिछले वर्ष शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ टेस्ट मैचों में ६१.४४ के औसत से ११०० से अधिक रन बनाए थे।
टीम इस प्रकार है : अनिल कुबंले (कप्तान) सचिन, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वी.वी.एस. लक्ष्मण, महेन्द्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह, जहीर खान, आर.पी. सिंह, मुनाफ पटेल, इशांत शर्मा, बद्रीनाथ, अमित मिश्रा।

विधायक की गाड़ी ने बच्चे को रौंदा

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की कार ने एक बच्चे को रौद दिया। इस घटना में दो बच्चें घायल हो गए, जिनमें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार विधायक वीरेंद्र रघुवंशी अपने परिवार के साथ सफारी कार से झांसी से शिवपुरी लौट रहे थे तभी दिनारा के पास उनके वाहन ने रवि कुमार यादव (12 वर्ष) को टक्कर मार दी।
इस हादसे के बाद भी विधायक के चालक पदम जाटव ने वाहन नहीं रोका। वह सीधे करैरा थाने पहुंचा जहां विधायक ने चालक को पुलिस को सौंप दिया और वाहन वहीं छोड़ दिया।
दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल रवि कुमार को उपचार के लिए झांसी ले जाया जा रहा था तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। रवि के पिता लाखन सिंह यादव का आरोप है कि अगर विधायक का वाहन मौके पर रुक जाता और घायल को वक्त पर उपचार मिल जाता तो उनके बेटे की जान बच सकती थी।
शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करने के बाद वाहन जब्त कर लिया है।


Blogspot Templates by Isnaini Dot Com and Wedding Bands. Powered by Blogger