Wednesday 1 October, 2008

सौरव गांगुली भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में शामिल

मुंबई। बीसीसीआई ने ९ अक्टूबर से शुरु हो रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सौरव गांगुली को शामिल करने पर मुहर लगा दी है। श्रीकांत की अध्यक्षता वाली नई चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया, जिसमें गांगुली का नाम भी शामिल है।
चयनकर्ताओं ने गांगुली के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खेलने का मौका दिया है, साथ ही बद्रीनाथ को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ गागुंली ने वीआरएस भी स्वीकार कर लिया है।
श्रीलंका में फ्लॉप रहे गांगुली ने पिछले वर्ष शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ टेस्ट मैचों में ६१.४४ के औसत से ११०० से अधिक रन बनाए थे।
टीम इस प्रकार है : अनिल कुबंले (कप्तान) सचिन, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वी.वी.एस. लक्ष्मण, महेन्द्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह, जहीर खान, आर.पी. सिंह, मुनाफ पटेल, इशांत शर्मा, बद्रीनाथ, अमित मिश्रा।

0 comments:


Blogspot Templates by Isnaini Dot Com and Wedding Bands. Powered by Blogger