Friday 3 October, 2008

नीतीश कटारा केस मुख्य गवाह अजय कटारा गिरफ्तार

समाचार. गाजियाबाद
नतीश कटारा मामले का मुख्य गवाह अजय कटारा को आज जनपद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अजय पर धमेंद्र यादव नामक व्यक्ति के अपहरण का आरोप है। हलांकि अजय कटारा इस मामले को बहूबली सांसद डीपी यादव से जोड़ते हुए साजिश करार दे रहा है।
पुलिस ने यह कार्रवाई धमेंद्र की पत्नी अंजुला यादव की तहरीर के आधार पर की है। अंजुला यादव ने अजय कटारा पर आरोप लगाया है कि वो देर रात उनके घर में जबरदस्ती घुसे और बदतमीजी की। यही नहीं उनके पति धर्मेंद्र यादव को जबरदस्ती कार में बैठाकर ले जाने की कोशिश भी की।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजय कटारा को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि अजय कटारा ने किडनैपिंग की कोशिश क्यों की। क्या इसके पीछे पुरानी दुश्मनी है या कुछ और। पुलिस अभी तक कुछ भी खुल कर नहीं कह रही है।
दूसरी ओर अजय कटारा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए इसे डी पी यादव की साजिश करार दिया है। उनका आरोप है कि डीपी यादव ने उनके ऊपर जानलेवा हमला करवाया है, जिसमें वे बालबाव बचे।
गौरतलब है कि नीतिश कटारा हत्याकांड में डी पी यादव के दो बेटों विशाल और विकास यादव को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है।
इस मामले के मुख्य गवाह अजय कटारा का कहना है कि डी पी यादव उनके ऊपर मुकदमे में पीछे हटने का दबाव बना रहे थे।
उधर नीतिश कटारा की मां नीलम कटारा का कहना है कि अजय कटारा एक ऐसा गवाह है जो छह साल तक दबाव पड़ने के बावजूद नहीं झूका। ऐसे में हो सकता है कि उसे फंसाया गया हो।

4 comments:

E-Guru Rajeev said...

आपका लेख पढ़कर हम और अन्य ब्लॉगर्स बार-बार तारीफ़ करना चाहेंगे पर ये वर्ड वेरिफिकेशन (Word Verification) बीच में दीवार बन जाता है.
आप यदि इसे कृपा करके हटा दें, तो हमारे लिए आपकी तारीफ़ करना आसान हो जायेगा.
इसके लिए आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड (dashboard) में जाएँ, फ़िर settings, फ़िर comments, फ़िर { Show word verification for comments? } नीचे से तीसरा प्रश्न है ,
उसमें 'yes' पर tick है, उसे आप 'no' कर दें और नीचे का लाल बटन 'save settings' क्लिक कर दें. बस काम हो गया.
आप भी न, एकदम्मे स्मार्ट हो.
और भी खेल-तमाशे सीखें सिर्फ़ 'ब्लॉग्स पण्डित' पर.

Hari Joshi said...

आशा है सामाजिक सरोकारों वाले समाचार आप नियमित परोसेंगे।

प्रदीप मानोरिया said...

बधाई स्वीकारें /समय निकाल कर मेरे ब्लॉग पर भी पधारें

شہروز said...

आपके रचनात्मक ऊर्जा के हम क़ायल हुए.आपका यह ब्लॉग सफलता की नई-नई ऊँचाइयों को छुए. यह ब्लॉग प्रेरणादायी और लोकप्रिय बने.

समाज और देश के नव-निर्माण में हम सब का एकाधंश भी शामिल हो जाए.
यही कामना है.
कभी फुर्सत मिले तो मेरे भी दिन-रात देख लें.

http://shahroz-ka-rachna-sansaar.blogspot.com/


Blogspot Templates by Isnaini Dot Com and Wedding Bands. Powered by Blogger