Monday 20 July, 2009

सरकार ने मानी बुलेटप्रूफ जैकेटों में खामी की बात

नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को लोकसभा में माना कि सैनिकों को आपूर्ति की गई बुलेटप्रूफ जैकेटों में कुछ खामियां थी तथा अब उनसे बेहतर जैकेट खरीदने के प्रयास किए जा रहे हैं।
रक्षा मंत्री एके एंटनी ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि सेना मुख्यालय ने इन जैकेटों में खामी को देखते हुए नये गुणवत्ता मानदंड सुझाएं हैं, जिनके आधार पर नई जैकेटें खरीदने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए मास्टर एक समिति गठित की गई है, जिसे पूरे वित्तीय अधिकार भी दिए गए हैं।
सैनिकों को घटिया स्तर के हथियार और सामग्री आपूर्ति किए जाने पर सदस्यों के चिंता जताने पर उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि सैनिकों विशेषकर सियाचिन जैसे दुर्गम स्थानों पर तैनात जवानों को अत्याधुनिक हथियार और सामग्री उपलब्ध कराई जाए, लेकिन यह सतत प्रक्रिया है।
उन्होंने माना कि कुछ हथियार अत्याधुनिक नहीं हैं, लेकिन इसमें लगातार सुधार किया जा रहा है। एंटनी ने कहा कि हथियारों और सैन्य सामग्री के मामले में देश के आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न सरकारों के लगातार प्रयासों के बावजूद आज भी हमें 70 प्रतिशत रक्षा सामग्री आयात करनी पड़ती है।

0 comments:


Blogspot Templates by Isnaini Dot Com and Wedding Bands. Powered by Blogger