Friday 10 July, 2009

जहरीली शराब त्रासदी : मृतक संख्या हुई 107

अहमदाबाद। जहरीली शराब पीने के बाद बीमार हुए लोगों में से 12 और लोगों की मौत हो जाने के कारण इस त्रासदी से मरने वालों की कुल संख्या 107 पर पहुंच गई है। उधर, राज्यभर में अवैध शराब की बिक्री करने वाले ठेकों को बंद कराने और उन्हें चलाने वालों की धरपकड़ का अभियान जारी रहा।
सूत्रों ने बताया कि जहरीली शराब से प्रभावित करीब 150 अन्य लोगों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और अस्पतालों में रातभर नए शराब प्रभावित लाए गए।
अस्पतालों में इलाज करा रहे 12 की बृहस्तिवार रात को मौत हो गई।
शहर के मजूर गाम, उद्धव, अमराईवाड़ी, रायपुर, रखायल, बापूनगर और अन्य कुछ इलाके इस त्रासदी से प्रभावित हैं।
पुलिस ने अहमदाबाद, सूरत, वलसाड, भड़ूच और बड़ोदरा जिलों में और निकटवर्ती राज्यों से लगते सीमाई जिलों में स्थित अवैध शराब के ठेकों पर धरपकड़ अभियान चला रखा है।
राज्यभर से इस मामले में अभी तक 800 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

0 comments:


Blogspot Templates by Isnaini Dot Com and Wedding Bands. Powered by Blogger