Friday 10 July, 2009

अदालत ने दी जडेजा के नार्को टेस्ट की अनुमति

अहमदाबाद। गुजरात की एक अदालत ने धन को दोगुना-तिगुना करने का झांसा देकर लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले महाठग अशोक जडेजा का नार्को टेस्ट करने की अपराध जांच विभाग को अनुमति प्रदान कर दी।
मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आरएम पारीख ने जडेजा के नार्को टेस्ट करने के आवेदन की सुनवाई करते हुए यह निर्णय दिया। सीआईडी की अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है और उसी ने लोगों को झूठा लालच देने के आरोप में जडेजा को गिरफ्तार किया था।
गुजरात पुलिस इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार लोगों में कई एजेंट तथा जडेजा के परिवार के कई सदस्य शामिल हैं। राजस्थान, महाराष्ट्र तथा अन्य कई राज्यों की पुलिस जडेजा से पूछताछ करने के लिए यहां आई है।

0 comments:


Blogspot Templates by Isnaini Dot Com and Wedding Bands. Powered by Blogger