Monday 8 December, 2008

MP:जनादेश एक बार फिर BJP के खाते में

भोपाल। मध्य प्रदेश की जनता ने सत्ता की चाबी एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)को सौंप दी है। यहां विधानसभा के घोषित 185 सीटों के परिणामों में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया है।
राज्य की 13वीं विधानसभा के लिए 27 नवंबर को हुए चुनाव की मतगणना फिलहाल जारी है। विधानसभा की 230 सीटों में से सोमवार देर शाम तक 185 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए, जिनमें भाजपा ने 119 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। दूसरी ओर कांग्रेस मात्र 55 सीटें ही जीत पाई है।
घोषित परिणामों में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को पांच, भारतीय जनशक्ति (भाजश) को दो, समाजवादी पार्टी (सपा)को एक और निर्दलीय को तीन स्थानों पर जीत हासिल हुई है। हालांकि 45 सीटों की मतगणना का जारी है, जिनमें से 21 पर भाजपा, 17 पर कांग्रेस, तीन पर बसपा और चार पर भाजश बढ़त बनाए हुए है।

0 comments:


Blogspot Templates by Isnaini Dot Com and Wedding Bands. Powered by Blogger